सब्जियां सस्ती, दालों के दाम गिरे, 3% से नीचे आ सकती है रिटेल महंगाईः रिपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ब्याज दरों में स्थिरता के बाद अब महंगाई से भी आम जनता को राहत मिलने के संकेत हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 की खुदरा महंगाई दर 3% से नीचे रह सकती है।
सरकारी आंकड़े 13 मई (मंगलवार) को जारी होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के हफ्तों में खाने की चीजों खास तौर पर सब्जियों के दाम में 34% तक और दालों के भाव में 15% तक गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि खाद्य तेल, खासकर सनफ्लावर ऑयल के दाम 30% तक बढ़े हैं लेकिन इसका असर महंगाई पर सीमित रहेगा क्योंकि इसका वेटेज इंडेक्स में 1% से भी कम है।
लोन सस्ते होने की उम्मीद, जून में बड़ा ऐलान संभव
महंगाई में गिरावट का सीधा असर रेपो रेट पर भी पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, RBI जून की बैठक में नीतिगत दर में 0.25% से ज्यादा कटौती कर सकता है। इससे लोन और ईएमआई सस्ती होने की उम्मीद बढ़ गई है।
इसके अलावा, टमाटर, प्याज और आलू जैसे जरूरी खाद्य पदार्थों के उत्पादक राज्यों में तापमान में गिरावट के कारण फसलों की उपज बेहतर होने की संभावना है, जिससे दाम और गिर सकते हैं।
मार्च में महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर रही थी
मार्च में रिटेल महंगाई घटकर 3.34% रही। इससे पहले अगस्त 2019 में महंगाई 3.28% पर थी। यह 5 साल 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च से एक महीने पहले यानी, फरवरी में महंगाई 3.61% पर थी।
महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 3.75% से घटकर 2.67% हो गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई 3.79% से घटकर 3.25% और शहरी महंगाई 3.32% से बढ़कर 3.43% हो गई है।