जेतली ने पेश की नई ETF योजना 'भारत 2022'

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज एक नए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ई.टी.एफ.) भारत-22 शुरु करने की घोषणा की। इसमें 22 केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और स्पेसीफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एस.यू.यू.टी.आई.) के पास के कुछ शेयर शामिल होंगे। जेतली ने यहां पत्रकारों से कहा कि भारत-22 का निवेश कारोबार के 6 क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।

बैंकिंग क्षेत्र में इसका निवेश भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के शेयर में किया जाएगा। इसी तरह इसके लिए सार्वजनिक उपक्रमों में नाल्को, ओ.एन.जी.सी., इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और कोल इंडिया जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के शेयर चुने जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण निगम और पॉवर फाइनेंस कारपोरेशन जैसे बिजली क्षेत्र के उपक्रमों के साथ  इसमें 9 अन्य सार्वजनिक उपक्रम के शेयर शामिल होंगे। इस कोष का पैसा निजी क्षेत्र की कंपनी आई.टी.सी. में एस.यू.यू.टी.आई. के शेयरों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इस फंड में शामिल 90 फीसदी शेयर वायदा बाजार में खरीदे -बेचे जाते हैं। आई.सी.आई.सी.आई. प्रूडेंशियल इस कोष का प्रबंधन करेगी।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News