जेटली ने दिया ज्वैलर्स को करारा झटका

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे ज्वैलर्स को तगड़ा झटका दिया है। लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोने पर एक फीसदी के एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने से साफ इंकार कर दिया है। जबकि इससे पहले हड़ताली ज्वैलर्स से मुलाकात के दाैरान जेटली ने उनके मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया था। अब संसद में जेटली ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेगी। 

इससे पहले राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड और राम मंदिर के मुद्दे पर हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बिचौलिए क्रिश्चयन मिशेल की चिट्ठी का मुद्दा उठाया गया, वहीं लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पनामा पेपरलीक्स को लेकर बयान दिया। जेटली ने कहा कि मामले में जिसका भी नाम उजागर हुआ, सरकार ने उन सभी लोगों को नोटिस भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News