बैंकों के कमजोर नतीजों ने दिया झटका, तीन दिन में 1.7% टूटा S&P 500

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 12:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 12 अप्रैल को अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। कई बड़े बैंकों ने नतीजों के सीजन की शुरुआत खराब नतीजों के साथ की है। इसके अलावा बढ़ते भू-राजनीतिक दबावों ने भी बाजार पर दबाव बढ़ा दिया है। मीडिया में खबरें हैं कि ईरान अपने जनरलों की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल पर अब तक के सबसे भीषण हमले के की तैयारी में है। इससे निपटने को लिए इजराइल भी तैयार है। एक और विनाशकारी युद्ध की आशंका ने बाजार पर अपना असर दिखाया है।

अमेरिकी बाजार टूटे

भारतीय समयानुसार रात 12 अप्रैल को रात 9:30 बजे, एसएंडपी 500 एक फीसदी गिरकर 5,147.24 पर और नैस्डैक कंपोजिट 1.12 फीसदी गिरकर 16,257.53 पर दिख रहा था। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी लगभग एक फीसदी गिरकर 38,141.86 पर कारोबार कर रहा था।

बॉन्ड से लेकर सोने और डॉलर तक सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ी चमक

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में ग्रीनबैक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण ट्रेजरी यील्ड पूरे अमेरिकी कर्व के ऊपर चला गया। शुक्रवार को आर्थिक आंकड़ों ने भी निवेशकों के मूड को सुधारने में कोई मदद नहीं की। महंगाई बढ़ने के साथ उपभोक्ताओं के सेंटिमेंट पर दबाव देखने को मिला। ऐसे में निवेशक बांड से लेकर सोने और डॉलर तक बाजार के सुरक्षित माने जाने वाले कोनों की शरण लेते दिख रहे हैं।

मिली-जुली रही यूरोपीय बाजारों की चाल

कल एनएसई निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट के बाद गिफ्ट निफ्टी भी 0.59 फीसदी गिरकर 22,453.00 पर आ गया। ब्रिटेन का इकोनॉमिक आउटपुट (GDP)उम्मीद के अनुरूप आने से यूरोपीय बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ। अर्थव्यवस्था के जल्द ही मंदी से बाहर निकलने की उम्मीद के साथ FTSE लगभग एक फीसदी बढ़कर 7,995.58 पर पहुंच गया। हालांकि, DAX 0.13 फीसदी गिरकर 17,930.32 पर और CAC 0.16 फीसदी गिरकर 8,010.83 पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

इससे पहले दिन के 12 अप्रैल के कारोबारी सत्र के दौरान एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार दिखा। निक्केई 0.21 प्रतिशत बढ़कर 39,523.55 पर बंद हुआ। हालांकि, मार्च में चीन के घटते निर्यात और आयात के कारण हैंग सेंग 2.18 फीसदी गिरकर 16.721.69 पर आ गया।

शुक्रवार को भारतीय इंडेक्स लाल निशान में हुए बंद

उधर कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण शुक्रवार को भारतीय इंडेक्स अपने सर्वकालिक हाई से गिरकर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 22,519.40 पर और सेंसेक्स 1.06 फीसदी गिरकर 74,244.90 पर बंद हुआ। डीआईआई ने 6,341.53 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की जबकि एफआईआई/एफपीआई ने 8,027.00 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की।

क्रूड ऑयल में उछाल

इजराइल-ईरान के संभावित युद्ध की तैयारी के चलते शुक्रवार को कच्चे तेल में उछाल आया। डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.46 फीसदी बढ़कर 86.26 पर और ब्रेंट 1.27 फीसदी बढ़कर 90.88 पर पहुंच गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News