Gold Prices in India: औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, हाई लेवल से इतना हुआ सस्ता, शादियों के सीजन में जानिए नया रेट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:25 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद मंगलवार को कीमती धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली। चांदी, जिसने सोमवार को अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ था, आज ₹4,000 से अधिक टूट गई। वहीं सोना भी ₹1,000 से अधिक सस्ता हुआ है।
सोने का भाव
MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले ट्रेडिंग सत्र में ₹1,30,652 /10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज यह ₹1,30,110 पर खुला और शुरुआती ट्रेडिंग में ₹1,29,597 तक गिर गया।
दोपहर 3 बजे के करीब सोना ₹1,037 रुपए यानी 0.79 फीसदी गिरावट के साथ 1,29,615 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। सोना इस साल 11 में से 10 महीनों में चढ़ा है और यह 46 साल का सबसे मजबूत साल बनने की ओर है। पिछले 100 साल में यह चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा- 1973, 1974 और 1979 इससे बेहतर रहे थे।
चांदी की कीमत
चांदी सोमवार को ₹1,82,998/किलो के ऑल-टाइम हाई पर गई थी और ₹1,82,030 पर बंद हुई थी। आज यह ₹1,80,701 पर खुली और तेजी से गिरकर ₹1,77,750 तक लो गई।
