Big Mistake: LG नाम के चक्कर में हुई बड़ी कंफ्यूजन, सच पता चलने पर हैरान रह गए निवेशक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शेयर मंगलवार को बाजार में 50% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद निवेशकों में शेयर खरीदने की होड़ लग गई लेकिन इसी बीच एक दिलचस्प गड़बड़ी हो गई, कई निवेशकों ने गलती से LG इलेक्ट्रॉनिक्स की बजाय LG बालकृष्णन एंड ब्रदर्स लिमिटेड के शेयर खरीद लिए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह भ्रम दोनों कंपनियों के नाम में समानता की वजह से हुआ। कोयंबटूर स्थित LG बालकृष्णन एंड ब्रदर्स एक ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी है, जो 1937 से कारोबार में है। आम दिनों में इसके शेयरों में बहुत कम ट्रेडिंग होती है लेकिन मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर इसके 6.84 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे-बेचे गए, जबकि पिछले दो हफ्तों में इसका औसत दैनिक वॉल्यूम सिर्फ 31,400 शेयर था।

निवेशकों को हुआ गलती का एहसास 

शुरुआती कारोबार में ही इस शेयर की कीमत ₹1,600 तक पहुंच गई, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹1,390 से करीब 15% अधिक थी। बाद में जब निवेशकों को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने शेयर बेचने शुरू कर दिए। नतीजतन, दिन के अंत में स्टॉक 1.6% गिरकर ₹1,367.60 पर बंद हुआ।

पहले भी हो चुका है ऐसा

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। शेयर बाजार में नाम के कारण गड़बड़ी के कई उदाहरण हैं। कोविड महामारी के शुरुआती दिनों में, निवेशकों ने Zoom Video Communications की जगह Zoom Technologies के शेयर खरीद लिए थे। नतीजा यह हुआ कि उस कंपनी के शेयर कुछ ही हफ्तों में 1,800% तक उछल गए, जिसके बाद अमेरिकी बाजार नियामकों को ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News