4 दिन में निवेशकों के डूबे 10.5 लाख करोड़, बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:24 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः 19 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयानों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार का सेंटीमेंट कमजोर किया। सेंसेक्स 964.16 अंक गिरकर 79,218.05 पर और निफ्टी 247.15 अंकों की गिरावट के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ। इस गिरावट के चलते निवेशकों को आज लगभग 2.62 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जबकि पिछले 4 दिन में उनकी संपत्ति में 10.5 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
प्रमुख कारण:
फेडरल रिजर्व का बयान: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा धीमी दर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने बाजारों पर दबाव डाला।
डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट: रुपया डॉलर के मुकाबले 85 के पार चला गया, जिससे बाजार में दबाव बढ़ा।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली: विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से भारी मात्रा में पूंजी निकाली।
आईटी सेक्टर पर असर: अमेरिकी बाजार पर निर्भर आईटी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई।
निवेशकों के ₹2.62 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 दिसंबर को घटकर 449.98 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 18 दिसंबर को 452.60 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.62 लाख रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.62 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर हरे निशान में बंद
गिरावट इतनी तेज थी कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 3 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहा। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर क्रमश: 0.11 फीसदी और 0.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 27 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का शेयर 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 1.83 फीसदी से 2.33% तक की गिरावट देखी गई।