Share Market Crash: इन 4 कारणों से क्रैश हुआ बाजार, सेंसेक्स 80,000 के नीचे लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 964 अंक की गिरावट के साथ 79,218 के स्तर वहीं, निफ्टी में भी 247 अंक की गिरावट रही, ये 23,951 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट के 4 प्रमुख कारण

फेडरल रिजर्व का आक्रामक रुख

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 में ब्याज दरों में कम कटौती का संकेत दिया है और महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है, जिससे वैश्विक बाजारों में कमजोरी आई। हालांकि फेड ने बुधवार को 0.25% की दर में कटौती का ऐलान किया लेकिन धीमी दर में कटौती की उम्मीद ने बाजारों में भारी बिकवाली को जन्म दिया। पहले बाजार को उम्मीद थी कि फेड 2025 में 3-4 बार ब्याज दरों में कटौती करेगा लेकिन अब फेड ने महज 0.50% की कटौती का संकेत दिया है।

FIIs की बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली तेज कर दी है। पिछले तीन दिनों में FIIs ने भारतीय बाजार से करीब 8,000 करोड़ रुपए निकाले हैं, जिससे शेयर बाजार में एक बार फिर से डर का माहौल बन गया है। FIIs ने इस साल अब तक भारतीय बाजार में 2.94 लाख करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की है।

भारतीय रुपया कमजोर

विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपये पर दबाव दिख रहा है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 85 के पार चली गई है। इस साल अब तक रुपये में 2% की गिरावट आई है, और नवंबर में बढ़ते व्यापार घाटे ने आर्थिक सेंटीमेंट को और खराब किया है।

डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल

डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से विदेशी निवेशकों का भारत में निवेश करने का जोखिम बढ़ा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स 108.086 पर पहुंच गया, जो नवंबर 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है। इससे शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है और विदेशी निवेशकों के बाहर जाने का खतरा बढ़ गया है।

अमेरिका के नैस्डैक में 3.56% की गिरावट रही

एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.96%, कोरिया के कोस्पी में 1.46% की गिरावट है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.70% नीचे कारोबार कर रहा है।
NSE के डेटा के अनुसार, 18 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹1,316.81 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,084.08 करोड़ के शेयर्स खरीदे।
18 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 2.58% गिरकर 42,326 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 2.95% की गिरावट के साथ 5,872 और नैस्डैक 3.56% नीचे 19,392 के स्तर पर बंद हुआ।

कल बाजार में गिरावट रही थी

शेयर बाजार में बुधवार (18 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 80,182 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 137 अंक नीचे 24,198 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही। जबकि, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी देखने को मिली। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 2.24%, सरकारी बैंकों के शेयर में 1.92% और निफ्टी मेटल में 1.36% की गिरावट रही। जबकि, हेल्थकेयर, IT और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News