बाजार में हुई इस IPO की धमाकेदार एंट्री, Listing के पहले ही दिन निवेशकों को मिला जबरदस्त रिटर्न
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:45 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः मोबिक्विक के शेयरों ने बुधवार 18 दिसंबर को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर 440 रुपए पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से करीब 57.71 फीसदी अधिक है। मोबीक्विक का आईपीओ 279 रुपए के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन करीब 58 फीसदी का मुनाफा मिला है। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी जारी रही और ये करीब 14.5 फीसदी उछलकर 506 रुपए के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
मोबिक्विक आईपीओ (Mobikwik IPO) को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला था और यह आखिरी दिन 125.69 गुना सब्सक्राइब के साथ बंद हुए था। रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 141.78 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 114.7 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 125.82 गुना भरा था। मोबिक्विक आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपए से 279 रुपए था। यह IPO हाल के समय में सबसे ज्यादा चर्चित फिनटेक पब्लिक ऑफरिंग्स में से एक है।
572 करोड़ रुपए था IPO का साइज
मोबीक्विक के IPO का साइज 572 करोड़ रुपए था और यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का था। कंपनी ने बताया कि वह इस राशि में से अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 150 करोड़ रुपए, पेमेंट सर्विसेज के विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपए एआई, मशीन लर्निंग और टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 107 करोड़ रुपए और पेमेंट डिवाइसेज पर पूंजीगत व्यय के लिए 70.2 करोड़ रुपए का खर्च करेगी।