Stock Market Down: शेयर बाजार की गिरावट ने हिला दिए निवेशक, डूबे ₹2.39 लाख करोड़
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 05:50 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज 12 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 24,550 के नीचे आ गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.39 लाख करोड़ रुपए डूब गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी, तो स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल लाल निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 236.18 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,289.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 102.95 अंक या 0.42 फीसदी टूटकर 24,538.85 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹2.39 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 दिसंबर को घटकर 458.07 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 11 दिसंबर को 460.46 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.39 लाख करोड़ रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.39 लाख रुपए की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 1.56 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 0.9 फीसदी से लेकर 1.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 18 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) का शेयर 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 1.26 फीसदी से 2.42% तक की गिरावट देखी गई।