निवेशकों को खूब भाया ये IPO, टूट पड़े निवेशक, पहले दिन 3 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 11:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वारी एनर्जी (Waaree Energies) का IPO निवेशकों के बीच जोरदार प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुआ, पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। 21 अक्टूबर को कंपनी के आईपीओ को कुल 3.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें रिटेल श्रेणी में 3.34 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स श्रेणी में 8.22 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स श्रेणी में भी 8.22 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया। यह आईपीओ आज और कल तक निवेश के लिए खुला रहेगा। आज दूसरे दिन भी इस IPO पर निवेशक टूट पड़े है और अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कितनी मजबूत?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 रुपए से 1503 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 9 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपए का दांव लगाना होगा। आईपीओ का साइज 4321.44 करोड़ रुपए का है। आईपीओ के जरिए वारी एनर्जी 2.4 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं, कंपनी 48 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी

वारी एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट में काफी डिमांड में है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 1500 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आज के जीएमपी के हिसाब से अगर देखें तो वारी एनर्जी आईपीओ पहले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर सकती है।

वारी एनर्जी आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 अक्टूबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1276.93 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिनों का है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत

वारी एनर्जी आईपीओ का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के दौरान 401.13 करोड़ रुपए रहा था। जबकि इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 3496.41 करोड़ रुपए का था। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 के दौरान वारी एनर्जी का नेट प्रॉफिट 1274.38 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी रेवन्यू 11,632.76 करोड़ रुपए था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News