निवेशकों को मिला छप्परफाड़ Return, 1.65 रुपए के शेयर ने एक साल में दिया 560 गुना Profit!

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 05:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है, जिससे उन्हें मालामाल होने का मौका मिला है। इस कंपनी का नाम है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network)। यह वही कंपनी है, जिसके पास पहले 'सब टीवी' का मालिकाना हक था। वर्तमान में यह कंपनी मस्ती, दबंग, धमाल गुजरात, दिल्लगी और मायबोली जैसे चैनलों को ऑपरेट करती है।

एक साल में शेयर ने दिया 560 गुना रिटर्न

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का शेयर बीते एक साल में लगभग 560 गुना बढ़ चुका है। 4 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत मात्र 1.65 रुपए थी, जबकि 4 अक्टूबर 2024 को यह 922.25 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह, इस शेयर में 55794% की बढ़त देखी गई है, जो कि निवेशकों के लिए किसी बड़े लाभ की तरह है।

यह भी पढ़ेंः IPO Next Week: भारी गिरावट के बीच लॉन्च हो रहे दो नए IPO, निवेशकों को मिलेगा मौका

₹1 लाख के बने ₹5.58 करोड़

यदि किसी ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता और अब तक वह इसे होल्ड करता, तो उसकी यह राशि करीब ₹5.58 करोड़ हो गई होती। इसी तरह 20,000 रुपए का निवेश ₹1.12 करोड़ और 50,000 रुपए का निवेश ₹2.79 करोड़ में बदल चुका होता।

यह भी पढ़ेंः Holidays in october: अगले हफ्ते आ रही हैं लगातार 5 छुट्टियां, जल्द निपटा लें जरूरी काम

कंपनी का इतिहास और प्रमोटर हिस्सेदारी

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क की स्थापना 1985 में हुई थी और यह देश की पहली पब्लिकली लिस्टेड टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी बनी। 1995 में इसे बीएसई में लिस्ट किया गया। जून 2024 तक, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.52% थी, जबकि 40.48% शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थे।

यह रिटर्न बाजार में सकारात्मक सेंटीमेंट और कंपनी के प्रदर्शन की वजह से निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका साबित हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News