निवेशकों ने अप्रैल में स्वर्ण ETF से निकासी जारी रखी

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्लीः निवेशकों ने शेयर बाजारों की ओर बढ़ते झुकाव के बीच स्वर्ण ईटीएफ से निकासी अप्रैल महीने में भी जारी रखी और इस दौरान इन योजनाओं से 54 करोड़ रुपए की निकासी की। ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने सोने से सम्बद्ध 14 ईटीएफ योजनाओं से 54 करोड़ रुपए की निकासी हुई। वहीं मार्च में इन योजनाओं से 62 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी।

म्युचुअल फंडों के संगठन (एएमएफआई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस शुद्ध निकासी के चलते ईटीएफ की प्रबंध आधीन आस्तियां (एयूएम) 4806 करोड़ रुपए से घटकर 4802 करोड़ रुपए रह गई। बीते 5 साल में स्वर्ण ईटीएफ खंड में कारोबार निरुत्साहित रहा। वित्त वर्ष 2017-18, 2016-17, 2015-16, 2014-15 व 2013-14 में इस खंड से निकासी क्रमश: 835 करोड़ रुपए, 775 करोड़ रुपए, 903 करोड़ रुपए, 1,475 करोड़ रुपए तथा 2,293 करोड़ रुपए रही।

हालांकि वित्त वर्ष 2012-13 में इस खंड में 1,414 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। कुल मिलाकर बात की जाए तो पिछले महीने म्युचुअल फंड योजनाओं में 1.4 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया जबकि मार्च में 50,752 करोड़ रुपए का विमोच्यीकरण हुआ था। म्युचुअल फंड उद्योग का आस्ति आधार अप्रैल के आखिर में 23.25 लाख करोड़ रुपए रहा जो मार्च के आखिर में 21.36 लाख करोड़ रुपए रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News