2 साल में कई गुना बढ़ी निवेशकों की दौलत, चर्चा का केंद्र बनी यह कंपनी, अभी भी भाग रहा यह शेयर

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में इन दिनों एक कंपनी चर्चा का बड़ा केंद्र बनी हुई है। विविआना पावर टेक का नाम अब मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में तेजी से उभर रहा है। पिछले दो सालों में इस कंपनी ने निवेशकों को 900% का तगड़ा रिटर्न दिया है। हाल ही में 19 सितंबर को इसके शेयर में करीब 5% की तेजी दर्ज की गई और बीएसई पर इसका भाव बढ़कर ₹1458.85 तक पहुंच गया।

2 साल में निवेशकों की दौलत कई गुना

कुछ समय पहले विविआना पावर टेक का शेयर केवल ₹145 पर ट्रेड कर रहा था। 2023 में ही इसने करीब 96% रिटर्न दिया, जबकि 2024 में इसका प्रदर्शन और भी शानदार रहा और इसमें 485% की मजबूती देखने को मिली। मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक भी कंपनी ने 40% का रिटर्न दिया है।

तेजी की वजह क्या है?

कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे उसका मजबूत ऑर्डर बुक माना जा रहा है। हाल ही में विविआना पावर टेक को मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड से ₹265 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है, जिसे अगले 16 महीनों में पूरा करना है।

अगस्त 2025 में कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसके पास कुल मिलाकर ₹1000 करोड़ से ज्यादा का वर्क ऑर्डर है। उस समय इसका मार्केट कैप लगभग ₹923 करोड़ था। इसी दौरान इसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹55.36 करोड़ और पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से करीब ₹59 करोड़ का ऑर्डर भी हासिल हुआ था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News