Stock Return: 1 लाख के निवेश ने बना दिया करोड़पति, इस स्टॉक ने दिया 44,999% का जबरदस्त रिटर्न
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:02 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः निवेश का मकसद हमेशा मुनाफा कमाना होता है और कोई भी निवेशक ऐसे स्टॉक को नहीं चुनता जो गिरावट की ओर हो लेकिन अगर आप सही समय पर सही कंपनी में निवेश करते हैं, तो वही निवेश करोड़ों का बन सकता है। ऐसा ही कुछ Waaree Renewable Technologies के साथ हुआ है एक ऐसा पावर स्टॉक जिसने बीते 5 वर्षों में 44,999% तक का बेमिसाल रिटर्न दिया है।
एक लाख बना 4.5 करोड़
अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में मई 2019 में सिर्फ ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹4.49 करोड़ होती। बीते कारोबारी सप्ताह (16 मई 2025) को यह स्टॉक 1.51% की तेजी के साथ ₹1,028.25 पर बंद हुआ।
बड़ी डील, तगड़ा मुनाफा
कंपनी को हाल ही में मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत 114.23 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 93.8 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 51.3 करोड़ रुपए था यानी करीब 68% की बढ़ोतरी। पूरे साल की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 145.2 करोड़ से बढ़कर 228.92 करोड़ रुपए हो गया।
रेवेन्यू में जबरदस्त ग्रोथ
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 273.3 करोड़ से बढ़कर 476.6 करोड़ रुपए हो गया, जो इसके मजबूती से बढ़ते कारोबार का संकेत देता है।
शेयर ने दिए दमदार रिटर्न
- 2 साल में रिटर्न: 415.39%
- 3 साल में रिटर्न: 1618%
- 5 साल में रिटर्न: 44,999%
हालांकि 16 मई 2024 को यह स्टॉक 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर ₹2,519.95 तक पहुंच गया था, लेकिन 7 अप्रैल 2025 को यह अपने हाई से करीब 60% गिरकर ₹732.05 तक भी आया।