13.40 रुपए का शेयर 2000 रुपए के पार, 1 लाख के बने 1.49 करोड़

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 03:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Indo Thai Securities के शेयरों ने आज तेजी दिखाई, जिससे यह अल्पावधि में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रहा है। दोपहर 1:10 बजे तक, बीएसई पर यह 0.52% बढ़कर 1,999.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। पांच साल पहले मात्र 13.40 रुपए पर कारोबार करने वाला यह शेयर अब 2,000 रुपए के पार पहुंच चुका है, जो 14,825% की चौंकाने वाली वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने हाल के वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है, जिसमें CY21 में 1,205% और CY22 में 456% की बढ़त शामिल है।

2024 में अब तक 53% का उछाल

2024 में ऊपर की ओर बढ़ते हुए, शेयर चालू साल में पहले ही 53 प्रतिशत तक बढ़ चुका है, भले ही इस समय मार्केट में भारी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। शेयर ने पिछले सात महीनों को सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त किया है, जिसमें सितंबर में 80.46% की उच्चतम मासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है, उसके बाद ही अगस्त में 55.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

1 लाख का निवेश बना 1.49 करोड़ रुपए

अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था और उस निवेश को अभी तक बनाए रखा होगा, तो उसकी कीमत 1.49 करोड़ रुपए तक बढ़ गई होगी। जो निवेश के लिए सही शेयरों को चुनने पर शेयर बाजार की ताकत को भी उजागर करता है।

Indo Thai Securities: बीते सालों का प्रदर्शन

  • पिछले 1 महीने में: 1.65% की तेजी
  • 1 साल में: 506.52% की बढ़त
  • 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर: 1,179.05 रुपए
  • 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर: 667.00 रुपए
  • 5 साल में: 8,233.33% की वृद्धि

कारोबार के दौरान, बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,031.66 करोड़ रुपए रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News