100 टेक अमीरों की लिस्ट में शामिल हुआ ये भारतीय

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 01:56 PM (IST)

न्यूयॉर्क: दुनिया के टॉप-100 टेक अमीरों की संपत्ति पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है। उनकी कुल संपति 69.15 लाख करोड़ रुपए(1.08 ट्रिलियन डॉलर) है। यह पिछले साल से 12.10 लाख करोड़ रु. ज्यादा है। दुनिया के सभी देशों की कुल जीडीपी 4,900 लाख करोड़ रु.(78 ट्रिलियन डॉलर) है।

फोर्ब्स की टॉप-100 टेक लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स नंबर एक पर हैं पर इसी के साथ विप्रो फांउडर अजीम प्रेम जी , जो मूल रुप से भारतीय है, 1.16 लाख करोड़ रु. के साथ 15वें नंबर पर हैं.। इसके अलावा एचसीएल के फाउंडर 86,400 करोड़ रुपए के साथ शिव नाडर 18वें नंबर परम मौजूद हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में सौ में से कुल 50 लोग अमेरिका से हैं जबकि टॉप टेन में 2 लोग चीन से हैं।जबकि भारतीय मूल के अमेरिका में रहने वाले ऋिषी शाह 69वें नंबर पर हैं।
PunjabKesari
16 टेक अमीरों की उम्र 40 साल
लिस्ट में 16 टेक अमीर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 से कम है। लिस्ट में भारत के दो टेक दिग्गज भी शामिल हैं। इनमें विप्रो फांउडर अजीम प्रेम जी 1.16 लाख करोड़ रु. के साथ 15वें और एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर 86,400 करोड़ रु. के साथ 18वें नंबर पर हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी ऋषि शाह 23 हजार करोड़ के साथ 69 वें नंबर पर हैं। अगर इस लिहाज से देखा जाए तो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं  इन 100 अमीरों की दौलत दुनिया भर की जीडीपी के मुकाबले 1.4 फीसदी है. बीते साल ग्लोबल जीडीपी 3.1% बढ़ी थी, वहीं टेक अमीरों की संपत्ति में करीब 21 प्रतीशत की बढ़ोत्तरी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News