गुड न्यूज के बाद भी शेयर बाजार लुढ़का, क्यों डगमगाया निवेशकों का भरोसा? सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 12:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती तो की लेकिन आगे और कटौती न करने का संकेत देने से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ।

सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरकर 84,500 के स्तर से नीचे आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 140 अंक टूटकर 25,900 के नीचे फिसल गया। दोपहर 12:06 बजे सेंसेक्स 458.34 अंक (0.54%) गिरकर 84,538.79 पर और निफ्टी 130.20 अंक (0.50%) गिरकर 25,923.30 पर ट्रेड कर रहा था।

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

सेंसेक्स के 30 में से भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और इन्फोसिस में 1% से 2% तक की गिरावट आई। निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज का शेयर 4.5% गिरा, यह निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाला स्टॉक रहा। 

कंपनी को कनाडा के फार्मास्युटिकल ड्रग्स डायरेक्टोरेट से उसके सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन (डायबिटीज और वजन घटाने के लिए इस्तेमाल होने वाला) को लेकर नोटिस मिला है। 

स्मॉल-कैप और मिड-कैप में मजबूती

हालांकि, बाजार के बाकी हिस्सों में मजबूती बनी रही। स्मॉल-कैप और मिड-कैप इंडेक्स में करीब 0.2% की बढ़त देखी गई।

विदेशी बाजार और एफआईआई-डीआईआई गतिविधि

एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी रही, जिसका कारण फेड की दर कटौती और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सकारात्मक प्रगति बताई जा रही है। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने 29 अक्टूबर को ₹2,540 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने ₹5,693 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को कुछ सहारा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News