Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार को मिल सकती है नई उड़ान, साल के अंत तक इस रेंज में पहुंचेगा Nifty

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 04:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रदर्शन और अनुकूल नीतिगत वातावरण के चलते शेयर बाजार में आने वाले महीनों में मजबूती देखने को मिल सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी 2025 के अंत तक 26,300 से 27,500 की रेंज में रह सकता है। मार्च में बने निचले स्तर से बाजार में तेजी का रुझान देखा जा रहा है और 26,300 का स्तर एक महत्वपूर्ण अवरोध हो सकता है। यदि इसमें ब्रेकआउट होता है, तो निफ्टी 27,500 तक जा सकता है।

इन कारकों पर रहेगी नजर

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष की दूसरी छमाही में कुछ प्रमुख वैश्विक और घरेलू घटनाक्रम बाजार की दिशा तय करेंगे। इनमें शामिल हैं:

  • अमेरिका की टैरिफ नीतियों पर स्पष्टता और उसका वैश्विक व्यापार पर प्रभाव
  • हिंद-प्रशांत और मध्य पूर्व क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव का समाधान
  • यूके-भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की प्रगति
  • अमेरिका में महंगाई के रुझान
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News