भारत ने माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन का मांगा सहयोग

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 10:33 AM (IST)

लंदनः भारत ने भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से सहयोग मांगा। वहीं माल्या प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुआ। धोखाधड़ी और 9000 करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों में माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन में कानूनी प्रक्रिया जारी है।

ब्रिटेन के सिक्योरिटी एंड इकोनॉमिक क्राइम मामलों के मंत्री बेन वैलेस के साथ द्विपक्षीय बैठक में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहे प्रत्यर्पण के मामले से जुड़ी जानकारी ली। एक अधिकारी ने बताया कि द्विपक्षीय बातचीत के दौरान रिजिजू ने माल्या, आई.पी.एल. के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी, क्रिकेट बुकी संजीव कपूर समेत 13 लोगों के प्रत्यर्पण में ब्रिटेन से सहयोग की गुजारिश की। भारत ने इनके अलावा 16 अन्य कथित अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में ब्रिटेन का सहयोग मांगा। रिजिजू ने अपने ब्रिटिश समकक्ष से यह भी कहा कि ब्रिटेन अपनी धरती का कश्मीरियों और खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल न होने दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News