TCS के 30,000 कर्मचारियों को इनकम टैक्स नोटिस, कंपनी ने टैक्स भुगतान रोकने की दी सलाह
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 11:49 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लगभग 30,000 कर्मचारियों को इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें 50 हजार से 1.45 लाख रुपए तक की टैक्स मांग की गई है।
कंपनी ने कर्मचारियों को रुकने की सलाह दी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीसीएस ने अपने कर्मचारियों से फिलहाल टैक्स भुगतान न करने के लिए कहा है। कंपनी का कहना है कि जब तक इनकम टैक्स विभाग से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक कर्मचारियों को टैक्स डिमांड की राशि जमा नहीं करनी चाहिए।
TDS से जुड़ा मामला
टीसीएस के एचआर विभाग द्वारा भेजे गए इंटरनल ईमेल के अनुसार, ये नोटिस वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में की गई टीडीएस कटौती से संबंधित हैं। कंपनी ने कहा है कि वह पहले इस विवाद की पूरी जानकारी प्राप्त कर इसका समाधान करेगी।
रिटर्न की फिर से होगी प्रोसेसिंग
कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि इनकम टैक्स विभाग उनके रिटर्न को फिर से प्रोसेस करेगा। टीसीएस ने इस मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट की है और कर्मचारियों को फिलहाल टैक्स भुगतान न करने की सलाह दी है।