Google की बड़ी कार्रवाई: भारत में 24.74 करोड़ विज्ञापन हटाए, 29 लाख खातों पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 05:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने उसकी विज्ञापन नीति का दुरुपयोग करने के मामले में 2024 में भारत में 29 लाख विज्ञापनदाताओं के खाते निलंबित कर दिए और 24.74 करोड़ विज्ञापन हटा दिए। कंपनी ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। 

कंपनी ने अपनी वार्षिक विज्ञापन सुरक्षा रिपोर्ट में कहा, वैश्विक स्तर पर गूगल ने 3.92 करोड़ से अधिक विज्ञापनदाताओं के खातों को निलंबित किया। 5.1 अरब विज्ञापन हटा दिए और 9.1 अरब से अधिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत में 24.74 करोड़ विज्ञापन हटाए गए और 29 लाख विज्ञापनदाताओं के खाते निलंबित कर दिए गए।'' 

भारत में लिए गए प्रमुख एक्शन

  • 29 लाख से अधिक विज्ञापनदाताओं के खाते निलंबित किए गए
  • 24.74 करोड़ (247.4 मिलियन) विज्ञापन हटाए गए

वैश्विक स्तर पर कार्रवाई

  • 3.92 करोड़ (39.2 मिलियन) विज्ञापनदाताओं के खाते निलंबित
  • 5.1 अरब (510 करोड़) विज्ञापन हटाए गए
  • 9.1 अरब से अधिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया

भारत पर विशेष ध्यान क्यों?

भारत में डिजिटल विज्ञापन तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही फर्जी विज्ञापनों और स्कैम्स की संख्या भी बढ़ी है। गूगल ने कहा है कि भारत जैसे देशों में यूज़र्स की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News