Credit Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कल से बदल जाएंगे कई नियम

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 03:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 15 नवंबर यानि कल से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। इन नए नियमों में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, यूटिलिटी ट्रांजैक्शन्स और रिवार्ड पॉइंट्स आदि शामिल हैं।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की नई लिमिट

ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सीमा निर्धारित की है। अब आपको एक तिमाही में 75,000 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह सीमा 35,000 रुपए थी।

फ्यूल सरचार्ज वेवर के बदलाव

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI ने फ्यूल सरचार्ज वेवर नियम में भी बदलाव किया है। अब हर महीने 50,000 रुपए तक के ट्रांजैक्शन्स पर फ्यूल सरचार्ज फ्री होगा। जबकि, एक्सक्लूसिव एमराल्ड मास्टरकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपए प्रति माह होगी।

यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट का नया नियम

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स (रूबिक्स, सैफिरो, एमरॉल्ड) पर लगभग 80,000 रुपए तक के मासिक खर्च और इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवार्ड पॉइंट मिलते रहेंगे। अन्य कार्डों के लिए यह लिमिट 40,000 रुपए होगी।

सप्लीमेंट्री कार्ड के लिए नई फीस

सप्लीमेंट्री कार्ड धारकों पर अब 199 रुपए की वार्षिक फीस लागू होगी। इसके अलावा, थर्ड-पार्टी पेमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए यूटिलिटी लेन-देन करने पर 1% का चार्ज भी लगेगा। इसके साथ ही बैंक ने ड्रीमफॉल्क्स कार्ड के जरिए दी जाने वाली स्पा सुविधा भी बंद कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News