PhonePe, GPay, Paytm यूज करने वालों के लिए जरूरी खबर, 1 अगस्त से लागू होंगे ये 4 बड़े बदलाव
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 04:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भी PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स से UPI पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। 1 अगस्त 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) कुछ नए नियम लागू करने जा रहा है, जो आपके रोजमर्रा के डिजिटल ट्रांजैक्शन को सीधे प्रभावित करेंगे।
NPCI का उद्देश्य UPI सिस्टम को और तेज़, सुरक्षित और अधिक भरोसेमंद बनाना है, ताकि सर्वर डाउन या ट्रांजैक्शन फेल जैसी समस्याओं को रोका जा सके।
1 अगस्त से लागू होने वाले 4 अहम बदलाव
1. बैलेंस चेक की लिमिट तय
अब आप किसी UPI ऐप से एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। इससे सिस्टम पर अतिरिक्त लोड कम होगा।
2. लिंक्ड बैंक अकाउंट्स की जानकारी
आप अपने मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स की जानकारी दिन में केवल 25 बार ही देख पाएंगे।
3. ऑटोपे पेमेंट्स के लिए फिक्स टाइम स्लॉट
Netflix या SIP जैसी सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स अब सिर्फ नॉन-पीक टाइम में प्रोसेस होंगी:
- सुबह 10 बजे से पहले
- दोपहर 1 से 5 बजे के बीच
- रात 9:30 बजे के बाद
4. फंसे हुए ट्रांजैक्शन की स्टेटस चेक लिमिट
अगर कोई पेमेंट अटक जाए, तो उसकी स्थिति आप सिर्फ 3 बार ही चेक कर सकेंगे। हर बार चेक करने में कम से कम 90 सैकेंड का अंतर रखना होगा।
NPCI ने दिए UPI फ्रॉड से बचने के जरूरी सुझाव
- सिर्फ भरोसेमंद ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करें
- अनजान लिंक या ऐप डाउनलोड न करें
- ऐप इंस्टॉल करते वक्त पब्लिशर का नाम जरूर चेक करें
- पैसे भेजने से पहले UPI स्क्रीन पर दिख रहे नाम और ID को वेरिफाई करें
- चाहे कोई खुद को बैंक, पुलिस या सरकारी अधिकारी क्यों न बताए, अपने पिन या OTP कभी न बताएं
- SMS और ऐप नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
- कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखे तो तुरंत बैंक या ऐप कस्टमर केयर से संपर्क करें