Bharat Bandh कल, क्या बैंक और शेयर बाजार भी रहेंगे बंद?
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी नीतियों के विरोध में देशभर में बड़ा श्रमिक आंदोलन खड़ा हो रहा है। 9 जुलाई को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है, जिसमें बैंकिंग, बीमा, डाक, परिवहन, कंस्ट्रक्शन और हाईवे जैसे प्रमुख सेक्टरों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है। इस राष्ट्रव्यापी बंद में किसानों और ग्रामीण श्रमिक संगठनों का भी समर्थन रहेगा। यूनियनों का आरोप है कि सरकार की आर्थिक नीतियां श्रमिकों के हितों की अनदेखी कर, कॉर्पोरेट कंपनियों को प्राथमिकता दे रही हैं।
भारत बंद में शामिल होने वाले ट्रेड यूनियन
- भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC)
- अखिल भारतीय संयुक्त ट्रेड यूनियन केंद्र (AIUTUC)
- ट्रेड यूनियन समन्वय केंद्र (TUCC)
- स्व-नियोजित महिला संघ (SEWA)
- अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC)
- श्रम प्रगतिशील महासंघ (LPF)
- संयुक्त ट्रेड यूनियन कांग्रेस (UTUC)
- हिंद मजदूर सभा (HMS)
- भारतीय ट्रेड यूनियनों का केंद्र (CITU)
- अखिल भारतीय केंद्रीय ट्रेड यूनियन परिषद (AICCTU)
कल क्या-क्या बंद रहेगा?
- इस हड़ताल का असर बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों पर पड़ेगा
- कोयला खनन और कारखाने बंद रहेंगे
- पोस्ट ऑफिस की सर्विस भी बाधित होगी
- इस दौरान सरकारी कार्यालयों में कोई कामकाज नहीं होगा
- रीजनल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क पर भी इसका असर पड़ेगा
NMDC और स्टील व खनिज क्षेत्र की सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों ने भी हड़ताल में शामिल होने की जानकारी दी है। हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू का कहना है कि प्रदर्शन में "सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के उद्योगों और सेवाओं की मजबूत भागीदारी देखने को मिलेगी।
क्या बैंक और शेयर बाजार रहेंगे बंद?
बैंकिंग यूनियनों ने औपचारिक रूप से किसी सेवा बाधा की पुष्टि नहीं की है लेकिन आयोजनकर्ताओं का दावा है कि हड़ताल के कारण बैंकिंग कार्यों और सेवाओं पर असर पड़ सकता है। चूंकि यह दिन भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा घोषित अवकाश नहीं है, इसलिए अधिकांश बैंक शाखाएं सामान्य रूप से खुली रहेंगी। हालांकि, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए ब्रांच में जाने से पहले संबंधित शाखा से फोन पर संपर्क कर स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। इस दिन शेयर बाजारों में भी सामान्य रूप से कारोबार जारी रहेगा।