IMF ने की UPI की तारीफ, कहा- भारत बना सबसे तेज डिजिटल पेमेंट करने वाला देश

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 03:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में डिजिटल पेमेंट की लोकप्रियता कितनी तेज़ी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब चाय से लेकर बड़े खरीदारी तक, हर जगह यूपीआई के जरिए भुगतान को प्राथमिकता दी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब दुनिया में सबसे ज्यादा UPI पेमेंट करने वाला देश बन गया है।

हर महीने 18 अरब से ज्यादा लेनदेन

IMF के 'फिनटेक नोट्स' में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में यूपीआई के जरिए हर महीने 18 बिलियन (1.8 अरब) से अधिक लेनदेन हो रहे हैं। यह संख्या किसी भी अन्य खुदरा इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड की तुलना में सबसे ज्यादा है।

कैश और कार्ड का उपयोग घटा

2016 में लॉन्च होने के बाद से UPI ने नकदी और डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे पारंपरिक भुगतान माध्यमों की हिस्सेदारी में गिरावट ला दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि UPI की इंटरऑपरेबिलिटी (Interoperability) यानी किसी भी बैंक, ऐप या प्लेटफॉर्म से लेनदेन की सुविधा ने इसके विस्तार को जबरदस्त बढ़ावा दिया है।

दुनिया की सबसे बड़ी त्वरित भुगतान प्रणाली

रिपोर्ट में बताया गया है कि UPI अब मात्रा के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा त्वरित भुगतान प्रणाली बन चुकी है। भारत में यह अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्पों पर पूरी तरह से हावी है।

IMF की नीति सलाह

IMF ने यह रिपोर्ट 'बढ़ते खुदरा डिजिटल भुगतान: इंटरऑपरेबिलिटी का मूल्य' शीर्षक से प्रकाशित की है। इसका मकसद सदस्य देशों को डिजिटल भुगतान को लेकर बेहतर नीतिगत दिशा देना है। रिपोर्ट में भारत के UPI मॉडल को अन्य देशों के लिए आदर्श उदाहरण बताया गया है।

यह रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि कैसे भारत ने एक मजबूत तकनीकी ढांचे के जरिए कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News