इफको का तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र 30 मई से परिचालन शुरू कर देगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः उर्वरक सहकारिता संस्था इफको ने रविवार को कहा कि उसका तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र 30 मई तक परिचालन में आएगा। यह संयंत्र उत्तर प्रदेश के फूलपुर में लगाया जा रहा है। यह संयंत्र राज्य और आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों को मुफ्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा। इफको देश में 30 करोड़ रुपए की लागत से चार ऑक्सीजन संयंत्र लगा रही है। इनमें उत्तर प्रदेश में दो संयंत्र-बरेली के आंवला और प्रयागराज के फूलपुर में लगाए जा रहे हैं। एक-एक संयंत्र ओडिशा के पारादीप और गुजरात के कलोल में लगाया जा रहा है। 

इफको के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) यू एस अवस्थी ने ट्वीट कर कहा कि सहकारी संस्था ने फूलपुर इकाई में तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए ऑर्डर दे दिया है। इस संयंत्र की क्षमता 130 घनमीटर प्रति घंटे की होगी। इसके जरिए अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। यह संयंत्र 30 मई को परिचालन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इफको की ओडिशा की पारादीप इकाई में चौथे ऑक्सीजन संयंत्र को लगाने का काम भी तेजी से हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News