तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में कई जगहों की तलाशी ले रहा है आयकर विभाग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 11:06 AM (IST)

चेन्नईः आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में करीब 80 जगहों पर आज तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि शहर की एक चिट फंड कंपनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ तलाशी ली जा रही है। तमिलनाडु में करीब 43, केरल में 29 और कर्नाटक में 6 के अलावा अन्य कुछ ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। उसने कहा कि विभाग को कालाधन के ऊपर कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि चिट फंड या पोंजी योजना के जरिए कालाधन अर्जित किया गया है। उस पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान आज सुबह शुरू किया गया।  

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस कार्रवाई का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं या उनके सहयोगियों से लेन-देना है या नहीं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विभाग ने कई जगह तलाशी ली थी और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रसी सी विजय भास्कर और अन्य से संबंधित परिसरों पर छापे मारे थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News