हीरो मोटोकॉर्प की फिलिपीन में उतरने की तैयारी, टेराफिरमा मोटर्स से हाथ मिलाया
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प फिलिपीन के बाजार में उतरने जा रही है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि फिलिपीन में अपने वाहनों की असेंबलिंग और वितरण के लिए उसने टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, कोलंबियन ग्रुप ऑफ कंपनीज की इकाई टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन (टीएमसी) फिलिपीन में हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों को असेंबल करेगी और वह वितरक भी होगी।
सूचना में कहा गया है कि टीएमसी लगुना शहर में स्थित अपनी मौजूदा प्रमुख विनिर्माण सुविधा में 29,000 वर्ग मीटर की एक असेंबली सुविधा स्थापित करेगी और वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में अपना परिचालन शुरू करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक कारोबार प्रमुख संजय भान ने कहा, ‘‘हम हमेशा वैश्विक बाजारों में नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं। दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन के साथ हमारी साझेदारी इस विस्तार रणनीति का एक अभिन्न अंग है।'' मौजूदा समय में, हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, दक्षिण और मध्य अमेरिका के 43 देशों में उपस्थिति है। इसके आठ विनिर्माण संयंत्र हैं, जिनमें से छह भारत में हैं। एक-एक संयंत्र कोलंबिया और बांग्लादेश में हैं।