LIC ने बढ़ाया मदद का हाथ, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए कर दिया ये ऐलान

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस भयावह घटना पर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए बीमा दावों की प्रक्रिया को आसान और तेज करने का ऐलान किया है।

LIC ने बढ़ाया मदद का हाथ

LIC ने स्पष्ट किया है कि वो प्रभावित परिवारों को शीघ्र वित्तीय राहत देने के लिए दावों के निपटान में पूरी तत्परता दिखाएगी। कंपनी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि दावेदारों की परेशानी को कम करने के लिए कई रियायतें लागू की गई हैं।

अब बीमा दावे के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की अनिवार्यता नहीं रहेगी। उसकी जगह सरकार द्वारा जारी मुआवजे से संबंधित कोई भी सरकारी रिकॉर्ड, जिसमें पॉलिसीधारक की मौत की पुष्टि हो, मृत्यु प्रमाण के रूप में मान्य होगा।

कहां करें संपर्क?

दावेदार LIC की निकटतम शाखा, प्रभाग या ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सहायता के लिए LIC की हेल्पलाइन 022-68276827 पर कॉल किया जा सकता है।

हमले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक

पहलगाम हमले को लेकर गुरुवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों को ब्रीफ किया। बैठक में इंटेलिजेंस फेल्योर और सुरक्षा व्यवस्था में चूक की बातें सामने आईं। राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने पूछा कि जब यह इलाका संवेदनशील है तो सुरक्षा बलों की तैनाती क्यों नहीं थी?

सरकार ने जवाब में कहा कि आमतौर पर यह इलाका अमरनाथ यात्रा के दौरान जून में ही खोला जाता है और सुरक्षा भी उसी हिसाब से लगाई जाती है लेकिन इस बार रूट पहले खोल दिया गया था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी नहीं थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News