HDFC स्टैंडर्ड लाइफ का IPO  7 नवंबर को होगा लांच

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः एच.डी.एफ.सी. की अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 7 नवंबर को आ रहा है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि आई.पी.ओ. के तहत एचडीएफसी लि. 19,12,46,050 इक्विटी शेयरों या अपनी 9.55 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी।वहीं स्टैंडर्ड लाइफ मारीशस अपनी 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी या 10,85,81,768 शेयरों की पेशकश करेगी।

आई.पी.ओ. 9 नवंबर को बंद होगा। 6 नवंबर को आई.पी.ओ. एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरे की घोषणा समय के साथ की जाएगी।मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तकों को अपनी हिस्सेदारी की बिक्री से 7,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। फिलहाल एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ में एचडीएफसी की 61.41 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News