HDFC का शुद्ध लाभ 13% बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली: सबसे ज्यादा अवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.80 प्रतिशत बढ़कर 2728.66 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में उसका लाभ 2419 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 14981.41 करोड़ रुपए रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 12253.9 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़कर 1701.21 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 1520.51 करोड़ रुपए था।  इस दौरान कंपनी की एकल आय 8137.18 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 7268.44 करोड़ रुपए थी।

डिश टीवीः मुनाफा 61.9% घटा, आय 4% घटी
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में डिश टीवी का मुनाफा 61.9 फीसदी घटकर 26.7 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डिश टीवी का मुनाफा 70.1 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में डिश टीवी की आय 4 फीसदी घटकर 748 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डिश टीवी की आय 779.3 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में डिश टीवी का एबिडा 264.2 करोड़ रुपए से घटकर 249.6 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में डिश टीवी का एबिडा मार्जिन 33.9 फीसदी से घटकर 33.4 फीसदी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News