यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 18% बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 03:19 PM (IST)

मुंबईः सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18.36 प्रतिशत बढ़कर 3,328 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज के लिए कम प्रावधान के चलते उसका मुनाफा बढ़ा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का संचयी शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13,797 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,512 करोड़ रुपए था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 3,311 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,782 करोड़ रुपए था। अग्रिमों में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि से मुख्य शुद्ध ब्याज आय 14.38 प्रतिशत बढ़कर 9,437 करोड़ रुपए हो गई और शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.10 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.97 प्रतिशत था। 

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए मणिमेखलाई ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ऋण वृद्धि 11-13 प्रतिशत और जमा वृद्धि 9-11 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। फंसे हुए कर्ज के लिए कुल प्रावधान सालाना आधार पर 4,041 करोड़ रुपए से घटकर 3,222 करोड़ रुपए हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News