HDFC बैंक के ऑफिसर ने ऑनलाइन मीटिंग में दी जूनियर्स को गाली, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 12:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रही है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक की एक ऑनलाइन मीटिंग में एक कर्मचारी दूसरे कर्मचारियों से बदतमीजी से बात कर रहा है। इस मामले में एचडीएफसी बैंक ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही सभी तथ्यों को इकट्ठा करने के लिए जांच भी शुरू कर दी है। 

इस संदर्भ में एचडीएफसी बैंक ने 5 जून 2023 को एक स्टेटमेंट भी जारी किया जिसमें कहा गया है बैंक कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या बुरे व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है। बैंक ने कहा कि हम अपने सभी कर्मचारियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News