हर्ष इंजीनियर्स का IPO 14 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 314 से 330 रुपए

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्लीः ‘बेरिंग केज' बनाने वाली हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल ने अपने 755 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 314 से 330 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि आईपीओ अभिदान के लिए 14 सितंबर को खुलेगा और 16 सितंबर को बंद होगा। कंपनी अपने निर्गम के तहत 455 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 300 करोड़ रुपए के शेयर की बिक्री का प्रस्ताव रखा गया है। 

बिक्री की पेशकश के हिस्से के रूप में राजेंद्र शाह, हरीश रंगवाला, पिलक शाह, चारुशीला रंगवाला और निर्मला शाह अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। आईपीओ से प्राप्त होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी ऋण भुगतान, मशीनरी की खरीद के लिए कार्यशील पूंजी और मौजूदा उत्पादन सुविधाओं के बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए करेगी। निर्गम का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News