13,340% का शानदार रिटर्न, इस स्टॉक ने Long Term में निवेशकों को बनाया करोड़पति

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Tanla Platforms Ltd उन कंपनियों में से एक है जिसने लॉन्ग-टर्म निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। भले ही बीते कुछ साल चुनौतियों भरे रहे हों लेकिन इस स्टॉक ने लंबी अवधि में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 11 साल पहले इसमें निवेश करने वाले अब करोड़पति बन चुके हैं। कंपनी ने इस दौरान 13,340% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

विश्लेषकों के अनुसार, Tanla Platforms की मजबूत बिजनेस रणनीति और डिजिटल कम्युनिकेशन सेक्टर में बढ़ती मांग ने इसके ग्रोथ को सपोर्ट किया है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार सुधार हुआ है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

11 साल पहले 4 रुपए से कम था शेयरों का भाव

कंपनी के शेयरों का भाव 11 साल 4 रुपए से भी कम महज 3.90 रुपए प्रति शेयर था। शुक्रवार को शेयर 524 रुपए के स्तर पर था यानी 11 साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 550 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है।

बीते कुछ साल रहे चुनौतीपूर्ण

इस स्मॉल कैप स्टॉक का भाव पिछले 3 साल में 64 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 46 प्रतिशत का लाभ मिला है। कंपनी का 52 वीक हाई 1086.05 रुपए और 515.90 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 7000 करोड़ रुपए से अधिक का है।

1 लाख रुपए के निवेश ने बनाया करोड़पति

फरवरी 2014 में जिस निवेशक ने इस स्टॉक पर 1 लाख रुपए का दांव लगाया होगा उनका रिटर्न अबतक बढ़कर 1.34 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, 5 साल पहले स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक रिटर्न 6.5 लाख रुपए हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News