अनाज भी आएगा GST के दायरे में, सरकार ने बनाई कमेटी

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः जल्द ही आपको अनाज जैसे उत्पादों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) चुकाना पड़ सकता है। फिलहाल अनाज पर वैल्यू एडेड टैक्स प्रणाली के तहत परचेज टैक्स लगता है। रैवेन्यू बढ़ाने के लिए गठित की गई अफसरों की कमेटी अनाजों को भी जीएसटी के दायरे में लाने के बारे में विचार कर रही है। कमेटी टैक्स चोरी रोकने के लिए रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म लागू करने और कम्पोजिशन स्कीम के तहत दरों में बदलाव करने के बारे में भी सोच रही है। कम्पोजिशन स्कीम के तहत जीएसटी में फ्लैट टैक्स रेट मिलता है और रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है।
PunjabKesari
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक अब तक अनाज जैसे कई उत्पाद थे, जहां थोक व्यापारी परचेज टैक्स अदा किया करते थे लेकिन अब व्यापारियों को इससे छूट दे दी गई है। अब जीएसटी में दरें काफी कम हो गई हैं। जीएसटी लागू होने से पहले की दरें मौजूदा जीएसटी दरों से ज्यादा हैं। सरकार बिना मुनाफा कमाए जीएसटी लागू करना चाहती थी, लेकिन अब सरकार को इसमें नुक्सान हो रहा है।
PunjabKesari
19 माह के निचले स्तर पर पहुंचा जीएसटी कलैक्शन
दरअसल चालू वित्त वर्ष के सितम्बर माह में जीएसटी कलैक्शन 19 महीनों के निचले स्तर 91,916 करोड़ रुपए पर पहुंचा। यह आंकड़ा पिछले साल सितम्बर माह के जीएसटी कलैक्शन से 2.67 प्रतिशत कम है। मौजूदा वित्त वर्ष के अगस्त माह में हुए 98,202 करोड़ रुपए के जीएसटी. कलैक्शन से सितम्बर 2019 में 6.4 प्रतिशत कम जीएसटी कलैक्शन हुआ। इसी के चलते सरकार ने रैवेन्यू बढ़ाने के उपाय तलाशने के लिए कमेटी का गठन किया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News