विमानन उद्योग को सरकार ने दी राहत, हवाई ईंधन के दाम में बड़ी कटौती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः अर्थव्यवस्था में सुस्ती और कोरोनावायरस की मार झेल रहे घरेलू विमानन उद्योग को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने हवाई ईंधन के दाम में सोमवार को 10 फीसदी की बड़ी कटौती की। यह राहत वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए दी गई है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को बताया कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 6,590.62 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। दिल्ली में एटीएफ 56,859 रुपए प्रति किलोलीटर के भाव पहुंच गया है। एटीएफ कीमतों में यह लगातार दूसरे महीने कटौती है। इससे पहले 1 फरवरी को एटीएफ के दाम 874.13 रुपए किलोलीटर कम हुए थे। 

गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलैंडर के भाव में भी गिरावट
सरकार ने गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलैंडर के भाव में 53 रुपए की कटौती की है। अब 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलैंडर का दाम 805.50 रुपए पहुंच गया है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलैंडर के दाम भी 1,466 रुपए से घटकर 1,381.50 रुपए के भाव पर आ गए हैं। सरकार ने प्रति सिलैंडर सब्सिडी को भी 50 रुपए घटा दिया है। पिछले महीने ही इसे बढ़ाकर 240 रुपए किया था।   

सरकार देती है गैस सिलैंडर पर सब्सिडी 
मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलैंडर पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलैंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलैंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News