डिश टीवी और वीडियोकॉन D2H के विलय को मिली सरकार की मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में डॉयरेक्ट टू होम (डी टू एच) सेवाएं देने वाली दो प्रमुख कंपनियों डिश टीवी और वीडियोकॉन डी टू एच के विलय को सरकार ने मंजूरी दे दी है। डिश टीवी इंडिया ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कल इस विलय को अनुमोदित कर दिया। इस विलय के बाद इस कंपनी का नाम डिश टीवी वीडियोकॉन लिमिटेड हो जाएगा और 30 सितंबर 2017 के आकंड़ों के अनुसार इसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.9 करोड़ से अधिक हो जाएगी।

डिश टीवी के अध्यक्ष एवं प्रबंंध निदेशक जवाहर गोयल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व दोनों कंपनियों के विलय के लिए करार किया गया था और अब जाकर इस विलय अनुमोदित हो गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ ही शेयर बाजारों और सभी शेयरधारकों का इस विलय को अनुमोदन मिल गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News