Diwali Gift: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good news, दिवाली से पहले DA-DR में बढ़ोतरी
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत देने का फैसला किया है। दिवाली से पहले सरकार महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी करेगी। इसके बाद डीए 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होगी और कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी के साथ तीन महीने का एरियर भी मिलेगा।
सरकार साल में दो बार डीए संशोधित करती है—पहली बार जनवरी से जून और दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के लिए। पिछले साल अक्टूबर 2024 में सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। इस बार भी दिवाली (20-21 अक्टूबर) से पहले इसका ऐलान कर्मचारियों के लिए "दिवाली गिफ्ट" माना जा रहा है।
लेबर ब्यूरो के मुताबिक, जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW का औसत 143.6 रहा, जिसके आधार पर डीए 3% बढ़ाया गया है। उदाहरण के तौर पर, 50,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को अब हर महीने 1,500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे, जबकि 30,000 रुपए पेंशन पाने वाले पेंशनर को 900 रुपए ज्यादा मिलेंगे।
यह 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए बढ़ोतरी है, क्योंकि आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा हो चुकी है लेकिन इसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस और सदस्यों की नियुक्ति अभी बाकी है। इसकी सिफारिशें 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत से लागू होने की संभावना है।