Goldman Sachs ने इस भारतीय कंपनी के 7.28 लाख शेयर खरीदे, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 12:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका की प्रमुख ग्लोबल बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने 19 फरवरी 2025 को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए बीएसई के शेयरों में बड़ी खरीदारी की है। एनएसई के बल्क डील डेटा के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने बीएसई के 7.28 लाख शेयर खरीदे हैं, जिसकी कुल वैल्यू 401.19 करोड़ रुपए रही। इस सौदे से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ने की संभावना है।

5504.42 रुपए के भाव पर खरीदे शेयर

गोल्डमैन सैक्स ने 5504.42 रुपए के भाव पर बीएसई के 7.28 शेयर खरीदे हैं। बताते चलें कि बुधवार को एनएसई पर बीएसई के शेयर 422.40 रुपए (8.14%) की तूफानी तेजी के साथ 5608.50 रुपए के भाव पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव अभी भी इसके 52 वीक हाई से नीचे है। बीएसई के शेयरों का 52 वीक हाई 6133.40 रुपए है, जो इसी साल 20 जनवरी को हुआ था। बताते चलें कि पिछले साल 19 मार्च को बीएसई के शेयरों का भाव सिर्फ 1941.05 रुपए था, जो इसका 52 वीक लो है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते करीब एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव कहां से कहां तक पहुंच गया है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई का मौजूदा मार्केट कैप 75,925.83 करोड़ रुपए है।

बीएसई ने 6 फरवरी को अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 220 करोड़ रुपए हो गया था। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 108.2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था। बीएसई ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 835.4 करोड़ रुपए का अभी तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट किया है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 431.4 करोड़ रुपए के मुकाबले 94 प्रतिशत ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News