सोना हुआ 40 हजारी, चांदी की कीमतों में भी आया बड़ा उछाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी साढ़े सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबारियों ने बताया कि सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 350 रुपए चमककर 40,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 5 नवंबर के बाद पहला मौका है जब पीली धातु 40 हजार के पार पहुंची है। चांदी की चमक लगातार सातवें दिन बढ़ी। यह 350 रुपए की मजबूती के साथ 47,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो 4 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

PunjabKesari

अंतररष्ट्रीय बाजार में रही तेजी से स्थानीय स्तर पर सोने-चांदी को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 6.35 डॉलर की बढ़त में 1,504.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो 5 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

PunjabKesari

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर समझौते से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों ने पीली धातु का रुख किया है। साथ ही अमेरिका में क्रिसमस पहले जारी कमजोर आर्थिक आंकड़ों का असर भी देखा जा रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News