फीकी हुई सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की मांग घटने से सोने में तीन दिन से जारी तेजी थम गई और स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रूपए घटकर 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें का उठाव घटने से चांदी भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 43,150 रुपए प्रति किलो रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताआें और फुटकर विक्रेताआें की मांग घटने से मुख्यत: सोने की कीमत में गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.02 प्रतिशत घटकर 1,234.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस रह गया।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 180 रुपए लुढ़ककर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर स्थिर रही। सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी से चांदी हाजिर 350 रुपए फिसलकर 43,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। भविष्य में इसकी मांग में सुस्ती बनी रहने की आशंका से चांदी वायदे में भी 265 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही और यह 42,670 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News