Gold Touch New Record level: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, आज 10g Gold के लिए देने होंगे इतने लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 09:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को आज एक बड़ा झटका लगा है। दिन-ब-दिन आम लोगों की पहुंच से दूर होता सोना आज (11 नवंबर) नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 1,25,000 के पार पहुंच गई है। खबर लिखे जाने के समय सोना 1,25,120 रुपए पर कारोबार कर रहा था। चांदी की बात करें तो इसमें 1.01 फीसदी की तेजी आई है, ये 1,55,250 रुपए प्रति किग्रा पर है।  

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,300 रुपए बढ़कर 1,25,900 रुपए  प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार के 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की तुलना में 1,300 रुपए बढ़कर 1,25,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। स्थानीय सर्राफा बाजार में, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,24,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश की मौजूदा मांग और कमजोर अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू हुआ, जिससे अगले महीने होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई है।'' उन्होंने कहा कि कमजोर डॉलर ने सर्राफा को और समर्थन दिया है। एसोसिएशन के अनुसार, इसके अलावा, सोमवार को चांदी की कीमतें 2,460 रुपए बढ़कर 1,55,760 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। शुक्रवार को यह 1,53,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘हालिया अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में उपभोक्ता धारणा लगभग 3.5 साल के निचले स्तर पर आ गई है और निजी रिपोर्ट अक्टूबर में नौकरियों के नुकसान का संकेत दे रही हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में आर्थिक और नीतिगत अनिश्चितता कीमती धातुओं के लिए अनुकूल बनी हुई है। आने वाले सप्ताह में, हमें उम्मीद है कि सोना और चांदी सकारात्मक रुझान के साथ व्यापक दायरे में मजबूत रहेंगे।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News