Gold-Silver खरदीने का है प्लान तो पहले चेक कर लें आज के रेट
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 11:17 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (11 अक्टूबर) को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर फेर-बदल हुआ है। MCX पर सोने का वायदा भाव 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 75,819 रुपए जबकि चांदी 0.59 फीसदी बढ़त के साथ 90,836 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।
सोने में 350 रुपए की गिरावट, चांदी 300 रुपए मजबूत
स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 350 रुपए गिरकर 77,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। बुधवार को सोना 77,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपए मजबूत होकर 91,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एक दिन पहले चांदी 91,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
स्थानीय बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपए घटकर 76,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। आठ अक्टूबर से पिछले तीन सत्रों में सोने में 1,350 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। कारोबारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की कमजोर मांग को बताया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोने चांदी के वायदा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,647.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,639.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 20.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,659.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.24 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.27 डॉलर की तेजी के साथ 31.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था