Gold-Silver के बढ़ते दामों से बाजार में सन्नाटा, ग्राहक खरीदारी से कर रहे परहेज, कारोबारियों की बढ़ी चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ महीनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 14 महीनों में सोने की कीमतों में 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे न सिर्फ ग्राहक बल्कि ज्वेलरी कारोबारी भी परेशान हैं। बढ़े हुए दामों के कारण ग्राहकों की खरीदारी प्रभावित हो रही है, जिससे बाजारों में भीड़ कम नजर आ रही है।

व्यापारियों की राय

हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स और श्री केसरी ज्वेलर्स के संचालक विजय केसरी ने बताया कि पिछले 60 दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में जितनी तेजी आई है, वैसी उन्होंने अपने 30 वर्षों के करियर में नहीं देखी। बीते दो महीनों में सोने की कीमत प्रति ग्राम 2100 रुपए तक बढ़ गई है, जबकि चांदी 65,000 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। इस कारण ग्राहक बड़ी मात्रा में खरीदारी करने से बच रहे हैं।

बढ़े हुए दामों के कारण ग्राहकों का बजट प्रभावित हो रहा है। जो लोग पहले 20 ग्राम सोना खरीदने की योजना बना रहे थे, वे अब केवल 10 से 15 ग्राम ही खरीद रहे हैं। कई ग्राहक कीमत सुनकर बिना खरीदी किए लौट रहे हैं, जिससे कारोबारियों की बिक्री पर असर पड़ा है।

शादी-विवाह के सीजन में असर

शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों से लोगों की खरीदारी प्रभावित हो रही है। ग्राहक बजट में कटौती कर कम मात्रा में सोना खरीद रहे हैं। भास्कर उपाध्याय, जो अपनी बहन की शादी के लिए सोना खरीदने आए थे, ने बताया कि उन्होंने पहले 20 ग्राम सोना खरीदने की योजना बनाई थी, लेकिन बढ़े हुए दामों के कारण अब केवल 12 ग्राम ही खरीद रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News