Gold Silver New Rate: एक दिन की राहत के बाद आज फिर उछला सोने का भाव, चांदी में भी तेजी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एक दिन की राहत के बाद आज फिर सोने की कीमतों में उछाल आया है। MCX पर मंगलवार को सोने का भाव 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 87,476 रुपए जबकि चांदी की कीमत 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 97,920 रुपए पर है।

सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपए टूटकर 90,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, तीन साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए रविवार को सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच वार्ता के मद्देनजर संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौते की उम्मीदों के बीच हालिया तेजी के बाद व्यापारियों ने लंबे जमा सौदों की कटान और मुनाफावसूली करना जारी रखा। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपए गिरकर 90,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News