Gold खरीदने का है प्लान....तो पहले जान लें लेटेस्ट प्राइस, कीमतों में हुआ बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 09:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपका आज सोना खरीदना का प्लान है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। आज (26 मार्च) फिर सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 87,490 रुपए जबकि चांदी की कीमत में तेजी बरकरार है, ये 99,176 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है।

बंद की ये स्कीम

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार (25 मार्च) को गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (GMS) के तहत मीडियम और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MLTGD) घटकों को 26 मार्च से बंद करने की घोषणा की। वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, यह फैसला स्कीम के प्रदर्शन और बदलते बाजार हालात की व्यापक समीक्षा के बाद लिया गया है।

मंगलवार को सोने की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपए टूटकर 90,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपए की गिरावट के साथ 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News