सोना 115 रुपए मजबूत, चांदी भी चमकी

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बीच स्थानीय ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 115 रुपए चमककर 40,085 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए की बढ़त के साथ 48,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। विदेशों में सोने में गिरावट रही। सोना हाजिर 3.30 डॉलर टूटकर 1,510.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच पिछले 16 महीने से जारी व्यापार युद्ध के संबंध समझौते की उम्मीद से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। दोनों देशों ने शुक्रवार को कहा था कि व्यापार युद्ध को लेकर जारी वार्ता में अच्छी प्रगति हुई है। 

अधिकारियों ने बताया कि एक महीने के भीतर किसी समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है। वहीं दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा एक डॉलर चमककर 1,512.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की बढ़त में 18.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News