Gold Record high: 39वीं बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, 30 सितंबर को चेक करें क्या है लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:38 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक बार सोना-चांदी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। 30 सितंबर को सोने की कीमत करीब 1,175 रुपए उछलकर 1,17,516 रुपए के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन और इंटरेस्ट रेट में आगे और कमी की संभावना से सोने में उछाल आया है और यह 14 साल में सबसे बेहतर मासिक प्रदर्शन की तरफ बढ़ रहा है। वहीं चांदी की कीमत भी 1,44,041 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है।
39 बार रिकॉर्ड हाई
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 39वीं बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंची है और इसका फ्यूचर 3900 डॉलर प्रति ओंस से सिर्फ एक फीसदी दूर रह गया है। माना जा रहा है कि अगर सोने की कीमत इसी तेजी से बढ़ती रही तो अगले कुछ दिन में यह 4,000 डॉलर प्रति ओंस के भाव पर पहुंच सकता है। सोने की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन की सबसे बड़ा माइनिंग कंपनी की इंटरनेशनल यूनिट जिनजिन गोल्ड का शेयर लिस्ट होते ही 60 फीसदी चढ़ गया।
सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 7,000 रुपए उछलकर 1.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। सोना भी मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच 1,500 रुपए चढ़कर 1,19,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,500 रुपए बढ़कर 1,19,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले सत्र में 1,18,000 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,500 रुपए की तेजी के साथ 1,18,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो शनिवार को 1,17,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी देखी गई और यह 7,000 रुपए उछलकर 1,50,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे लगातार चौथे सत्र में बढ़त दर्ज की गई। पिछले कारोबार में चांदी कीमत 1,43,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
विदेशी बाजार में सोने और चांदी दोनों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। हाजिर सोना लगभग दो प्रतिशत बढ़कर 3,824.61 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी दो प्रतिशत से अधिक बढ़कर 47.18 डॉलर प्रति औंस हो गई। विश्लेषकों के अनुसार, सर्राफा कीमतों में उछाल- मजबूत वैश्विक मांग और कमजोर डॉलर के कारण आया। निवेशकों ने निरंतर वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया।